विधानसभा चुनाव मे की शिवराजसिंह की घोषणा कृषि लोन मे ५० हजार रुपये माफ कर दिये जाएंगै।
लेकिन सहकारिता मंत्री ने इस बात को मात्र बीजेपी का घोषणा पत्र बताकर टाल दिया है और कहा कि ५ साल की सरकार मे कभी भी इस लागु किया जा सकता है पर अभी तो किसानो को अपना ऋण जमा कर सरकार की नई ऋण योजना का लाभ लेना चाहिये।