तीतली रानी तीतली रानी...तितली का सारा सौंदर्य उसके पंखों में है। यदि पंखों को अलग कर दिया

जाए, तो तितली भी एक भद्दे, गिलगिले पतंगे के सिवाय कुछ नहीं। लेकिन तितलियों के पंख देखकर, सभी का मन उन्हें पकड़ लेने को करता है। कुछ के पंख, नीले, पीले ऑरेंज और लाल जैसे चमकीले रंगों के होते हैं, तो कुछ के पंखों की बनावट अनोखी होती है।